Saturday, June 1, 2019

नरीश आंवला चटपटा कैंडी

नरीश आंवला चटपटा कैंडी :
                   

आंवला शब्द संस्कृत के शब्द आमलकी से आया है जिसका अर्थ किसी फल का खट्टा जूस होता है । चीनी जेड की तरह पीला - हरा, ये गोलाकार फल विटामिन सी का रेशामय भंडार है जिसे इसके अत्यंत तीव्र चिकित्सीय गुणों के कारण पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है ।


विटामिन सी की अति मौजूदगी के कारण आंवला स्वाद में खट्टा होता है  ( इसमे संतरा के मुकाबले 30 गुणा अधिक विटामिन सी होता है ), परंतु खाने के बाद स्वाद ग्रंथियों पर मिठास की अनुभूति होती है ।


100 ग्राम प्राकृतिक भारतीय गूस्बेरी में पौष्टिक लाभ निम्नलिखित है


पोषक तत्व                                              प्रति 100 मिलीमीटर

उर्जा                                                          352 Kcal 
कार्बोहाइड्रेट                                               87 gm 
वसा                                                           0-09 gm 
विटामिन सी                                                540 mg 
कैल्शियम                                                   0-21 mg
 प्रोटीन                                                       0-49 gm


अपने पौषणिक लाभों के कारण आंवला दशकों से लोकप्रिय रहा है ।भारत में , इस फल का उपयोग अचार, चटनी, जैम, एवं मुरब्बा बनने में किया जाता है ।


आंवला विटामिन सी एवं अन्य पोषक तत्वों का भंडार है जो कि अन्य अनेक स्वास्थ्य एवं सौंदर्य लाभ प्रदान करता है ।
आंवला फल सुविख्यात है व आमला का पूरे विश्व में उपयोग किया जाता है ।

अच्छी खबर है कि आमला का सभी लाभ स्मार्ट वैल्यू एक जूस में लेकर आए हैं । आप इन सब लाभों को पैक बाॅक्स में कभी भी और कहीं भी पा सकते है ।



नरीश आंवला जूस जूस ताजे एवं प्राकृतिक आंवला जूस से तैयार किया जाता है । यह विटामिन सी का बहुत बढ़िया स्त्रोत है जोकि एक शक्तिशाली एंटी-ऑकसीडेंट है । यह मुक्त रैडिकल के नुकसानदायी प्रभावों को निषप्रभावित करता है एवं क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत करता है । यह नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायक बनकर उम्र की प्रक्रिया में देरी करता है । यह जिगर को विष - रहित करता है एवं रक्त विषाणुओं को कम करता है ।


सर्दी, ठंड एवं संक्रमण से शरीर को बचा कर आंवला शरीर को प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करता है । यह मलोत्सर्ग को नियमित करता है एवं अति अम्लता को नियंत्रित करता है । यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने एवं रक्त - चाप भी
बनाए रखने में मदद करता है । आंवला मस्तिष्क एवं आंखों के लिए बलवर्धक टाॅनिक का काम करता है ।



आंवला जूस के नियमित सेवन से श्वसन एवं रक्तवह - तंत्र प्रणाली को मजबूत रखने में मदद मिलती है । आंवला त्वचा और बालों को चमक बनाए रखता है और उन्हें युवा रखता है । नरीश आंवला जूस में स्वाभाविक रूप से निम्नलिखित पोषक तत्व भरपूर हैं,  जैसे --

  • टैनिनः- प्रकृतिक रूप से पाए जाने वाले पाॅलिफेनाॅल्स जो अच्छे एंटी-ऑकसीडेंट हैं ।
  • क्षाराभः- प्रदाहनाशी गुण - युक्त प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले नाइट्रोजन यौगिक, 
  • फेनाॅलिकः- एंटी-ऑकसीडेंट एवं संक्रमण - रोधी गुण,  एमिनो एसिड वाले कार्बनिक यौगिक । प्रोटीन के बिल्डिंग ब्लॉक ।
  • कार्बोहाइड्रेटसः- बल प्रदाता ।
  • विटामिन :- अंगों को पोषित करता है,  एवं मीनिरल 
             

नरीश आंवला कैंडी के लाभ

आंवला दिन भर के लिए हमारी ऊर्जा को फिर से भर देता है । विटामिन सी एवं आयरन जैसे मीनिरल का भंडार होने के कारण,  यह कई बीमारियों को रोक सकता है एवं स्वास्थ्य में सुधार करता है । नरीश आंवला कैंडी भारतीय प्राकृतिक गूस्बेरी के शुद्ध अर्क से बनाया जाता है । इसलिए आंवला कैंडी का नियमित सेवन आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य लाभ देता है :-

  • श्वांस - रोग एवं ब्रोंकाइटिस में राहत देने में आंवला बहुत उपयोगी है ।
  • आंवला वसा को नष्ट करने में मदद करता है ।
  • आंवला कब्ज और बवासीर में उपयोगी है ।
  • आंवला गैस्ट्रिक विकारों के उपचार में मदद करता है ।
  • आंवला रक्त - शोधक का कार्य करता है ।
  • आंवला आंखों के स्वास्थ्य में सुधार करता है ।
  • आंवला ह्रदय के लिए लाभदायी है ।
  • आंवला मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद करता है ।
  • आंवला शीतदायी एजेंट है ।
  • आंवला सूजन में आराम पहुंचाता है ।
  • आंवला मुंह के स्वास्थ्य में सुधार करता है ।
  • आंवला त्वचा का वर्ण हल्का करता है ।
  • काल - प्रभाव विरोधी के रूप में आंवला उपयोगी है ।
  • आंवला रंजकता के उपचार में मदद करता है ।
  • श्वास - रोग एवं ब्रोंकाइटिस में राहत देने में आमला बहुत उपयोगी है ।
  • आंवला वसा को तेजी से नष्ट करने में मदद करता है ।
  • आंवला कब्ज और बवासीर में उपयोगी है ।
  • आंवला बालों को मजबूत बनाने में सहायक होता है ।
  • आंवला समय से पहले GRAYING रोकता है ।
  • आंवला टोनिंग और त्वचा के कसाब में मदद करता है ।
  • आंवला फुंसी और मुहांसों के उपचार में उपयोगी है ।
  • आंवला क्षतिग्रस्त उत्तकों की मरम्मत में उपयोगी है ।
  • आंवला समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है ।
https://www.amazon.in/dp/B07X7WM5DJ/ref=cm_sw_r_wa_awdo_t1_lDd0EbMT42ZY9

    No comments:

    Post a Comment